धरती की तरफ तेजी से आ रहा है एस्टेरॉयड, नासा ने दी चेतावनी
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार एक खतरनाक Asteroid पृथ्वी से टकराने वाला है, जिसे रोकना काफी मुश्किल है।
नासा की एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में पांचवा प्लेनेटरी डिफेंस इंटर एजेंसी टेबल टॉप प्रैक्टिस आयोजित किया गया था और इस दौरान Asteroid के टकराने की संभावना 72% पाई गई।
इस एस्टेरॉइड का नाम 2024 KN1 है, यह 23 जून 2024 को 18:09 पर पृथ्वी के करीब पहुंचेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि यह इतना भी करीब नहीं आएगा कि किसी को कोई खतरा हो।
ऐसा कहा जा रहा है कि यह एस्टेरॉइड 88 फीट का है और लगभग 16500 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है।
नासा के द्वारा में एस्टेरॉयड की लगातार निगरानी की जा रही है इसके लिए दुनिया भर की ऑब्जर्वेट्रीज से डाटा लिया जा रहा है।
एस्टेरॉइड अंतरिक्ष में मौजूद छोटे चट्टानी वायु ही अवशेष होते हैं जो लगभग 4.6 अब वर्ष पहले हमारे सौरमंडल के प्रारंभिक निर्माण से बचे हुए हैं।
एस्टेरॉइड्स को छोटा ग्रह के नाम से भी जाना जाता है जो मुख्य रूप से मार्स और जुपिटर के बीच सूर्य की परिक्रमा करता है।